रविवार, 8 नवंबर 2009

ज्योतिष से करें अपना डे प्लान

ऊं गं गणपतये नमह
ज्योतिष के प्रति लोगों का जितना झुकाव है, भ्रांतियां भी उतनी ही हैं। मैं किसी ज्योतिषी के कुंडली देखने के तरीके का विरोध नहीं करता, पर इतना जरूर चाहता हूं कि वे किताबों में लिखे के साथ-साथ प्रायोगिक अध्ययन ज्यादा करें। अपने बारे में पूछने आने वाले जब यह बताते हैं कि फलां ज्योतिषी ने उन्हें यह उपाय बताया था, जिससे कोई लाभ नहीं हुआ तो बड़ा तरस आता है। यह ठीक है कि ग्रहों द्वारा दिए जाने वाले घटना फल को शत-प्रतिशत नहीं रोका जा सकता , लेकिन ज्योतिषी समाज को समग्र अध्ययन के बाद ही कोई उपचार करना बताना चाहिए। इस ब्लाग के जरिए मैं ज्योतिष पर खुली चरचा तो चाहता ही हूं, साथ ही आम लोग भी अपनी लाइफ के बारे में जान सकते हैं और वे यह टिप्पणी करने के लिए स्वतंत है कि वास्तव में उनके बारे में की गयी भविष्यवाणी की सटीकता कितनी रही। मैं फैमिली पंडित डाट काम से जुड़ा हुआ हूं और ईश्वर ने डेली सैकड़ों मेल भेजकर मुझे स्टडी व एनालाइज करने का जो मौका दिया है, मैं उसका आनंद महसूस कर रहा हूं। मैं कहता हूं ज्योतिष के जरिए जातक का डे प्लान किया जा सकता है, जो मैं कर भी रहा हूं। तो क्यों न इसका लाभ बड़े स्केल पर लोगों को दिलाया जाए। आप सभी का मेरे इस ब्लाग पर स्वागत है।
पवन निशान्त
09548612647
09412777909